भोपाल: रेल प्रशासन द्वारा पुणे-जम्मूतवी-पुणे झेलम और मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल अगली सूचना तक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेनें दोनों दिशाओं में मंगलवार, 01 दिसम्बर से प्रतिदिन चलाई जाएंगी। यह स्पेशल एक्सप्रेस भोपाल रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 01077 पुणे-जम्मूतवी स्पेशल एक्सप्रेस आगामी मंगलवार, 01 दिसम्बर से अगली सूचना तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से शाम 5.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.55 बजे इटारसी, 08.33 बजे हबीबगंज, 08.50 बजे भोपाल होते हुए तीसरे दिन सुबह 10.00 बजे जम्मूतवी स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01078 जम्मूतवी-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 03 दिसम्बर से अगली सूचना तक प्रतिदिन जम्मूतवी स्टेशन से रात 11.40 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.15 बजे भोपाल, रात 11.32 बजे हबीबगंज, रात 01.00 बजे इटारसी होते हुए तीसरे दिन दोपहर 03.55 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के खंडवा, छनेरा, हरदा, टिमरनी, बानापुरा, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 पेंट्री कार, 02 एसएलआर/डी सहित 24 डिब्बे रहेंगे।
इसी तरह गाड़ी संख्या 02137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-फिरोजपुर स्पेशल एक्सप्रेस मंगलवार, 01 दिसम्बर से अगली सूचना तक प्रतिदिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से रात 7.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.50 बजे इटारसी, सुबह 09.28 बजे हबीबगंज, सुबह 09.45 बजे भोपाल होते हुए तीसरे दिन सुबह 05.10 बजे फिरोजपुर स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 02138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 03 दिसम्बर से अगली सूचना तक प्रतिदिन फिरोजपुर स्टेशन रात 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4.45 बजे भोपाल, शाम 5.02 बजे हबीबगंज, रात 6.42 बजे इटारसी होते हुए तीसरे दिन सुबह 07.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में भोपाल मंडल के खंडवा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर चलेगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 पेन्ट्री कार, 02 एसएलआर/डी सहित 22 डिब्बे रहेंगे।