नई दिल्ली : महाराष्ट्र के पुणे में ISIS मॉड्यूल की जांच (ISIS Module Investigation) कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने कहा है कि आरोपी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाले थे। NIA ने अपनी चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
अदालत में दायर की गई इस चार्जशीट में NIA ने दावा किया है कि आरोपी बड़ी आतंकी कार्रवाई को अंजाम देने की तैयारी में थे और पढ़े लिखे और नामी कंपनियों में काम करने वाले आतंकियों ने कोर्ड वर्ड बनाया था।
इसके अलावा बम बनाने वाले मैटेरियल को कोड (Material Code) नेम दिया हुआ था। आतंकवादी बम बनाने के लिए जरूरी विस्फोटक सामान मंगाने के लिए सिरका, शरबत और रोज वॉटर जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे।
इसमें सिरका का मतलब सलफ्यूरिक एसिड, रोज वाटर का मतलब एसीटोन और शरबत का मतलब हाइड्रोजन पेरोक्साइड था। आतंकी हमले के लिए महाराष्ट्र, गोवा, केरला और कर्नाटक में रेकी की जा चुकी थी। एक आतंकी ने लाखों रुपए की कीमत की हिमायन बाइक से आतंकी हमले के लिए कई राज्यों की रेकी की थी।
NIA भी रह गई हैरान
इतना ही नहीं आतंकियों ने वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के लिए ड्रोन (Drone for Videography, Photography) का इस्तेमाल किया था जिसे एनआईए ने सीज कर दिया है। NIA ने चार्जशीट में खुलासा किया कि गिरफ्तार आतंकियों में से ज्यादातर पढ़े लिखे और टेक्निकली बेहद साउंड हैं।
गिरफ्तार आरोपी जुल्फिकार IT की मल्टीनेशनल कंपनी (Multinational Company) में सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था और सालाना 31 लाख रुपए के पैकेज पर काम कर रहा था।
गिरफ्तार आरोपी शाहनवाज माइनिंग इंजीनियर था जिसे विस्फोटकों की पूरी जानकारी थी। वहीं गिरफ्तार आरोपी कादिर पठान ग्राफिक्स डिजाइनर के तौर काम कर रहा था।
पढ़े लिए इन आतंकियों ने IED बनाने के जिन चीजों का इस्तेमाल कर रहे थे उसे देखकर NIA भी हैरान रह गई। आसानी से मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल IED बनाने में इस्तेमाल कर रहे थे।
NIA ने चार्जशीट में किया खुलासा
आतंकवादी वाशिंग मशीन (Terrorist Washing Machine) के टाइमर, थर्मामीटर, स्पीकर वायर, 12 वोल्ट के बल्ब, 9 वोल्ट के बैटरी, फिल्टर पेपर, माचिस, सोडा पावडर का इस्तेमाल कर रहे थे।
आतंकियों ने पुणे के जंगल में ट्रेनिंग सेंटर बनाया हुआ था जहां ट्रायल भी किया था। मुंबई और पुणे के कई इलाकों में किराए का मकान लेकर लोगों को रेडकलाइज कर रहे थे।
NIA ने चार्जशीट में खुलासा किया है कि आरोपी अकीफ नाचन ने फरवरी 2022 में मध्य प्रदेश के रतलाम में आतंकी ट्रेनिंग कैंप (Training Camp) को अटेंड किया था, ट्रेनिंग कैंप एक पोल्ट्री फार्म में आयोजित किया गया था जिसमें IED बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी।