धनबाद में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आज होगा सजा का ऐलान

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: 12 वर्षीया Minor के साथ दुष्कर्म (Rape) करने वाले आरोपी कालुबथान निवासी विजय टूडू को धनबाद (Dhanbad) POCSO के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने दोषी करार दिया।

अदालत ने सजा के बिंदुओं पर सुनवाई के लिए 2 मार्च की तारीख निर्धारित की है। पीड़िता की शिकायत पर 19 मई 19 को FIR दर्ज की गई थी।

धनबाद में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आज होगा सजा का ऐलान -Punishment will be announced today in the case of rape of a minor in Dhanbad

शोर मचाने पर पड़ोसी ने बचाया था पीड़िता को

FIR के मुताबिक 18 मई 19 को करीब 3 बजे पीड़िता घर में बर्तन साफ कर रही थी। उसके मां-पापा काम करने के लिए बाहर थे, जिसका फायदा उठाकर आरोपी विजय ने उसे जबरन पकड़ लिया और कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया।

धनबाद में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आज होगा सजा का ऐलान -Punishment will be announced today in the case of rape of a minor in Dhanbad

- Advertisement -
sikkim-ad

शोर मचाने पर पड़ोस का एक व्यक्ति आया जिसने पीड़िता (Victim) को बचाया। वहीं विजय मौका देख कर भाग गया। अनुसंधान के बाद पुलिस ने 30 जुलाई 19 को विजय टुडू के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

वहीं 23 अगस्त 19 को आरोप तय होने के बाद सुनवाई शुरू हुई थी। अपर लोक अभियोजक (Public Prosecutor) ने इस मामले में 7 गवाहों का परीक्षण कराया था।

Share This Article