पंजाब से चलने वाली 62 ट्रेनें 3 महीने के लिए ‎रद्द

इसं मामले में अंबाला डिवीजन के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि कोहरे को देखते हुए इस बार उत्तर रेलवे की 98 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा

News Aroma Media
2 Min Read

Trains Canceled: कोहरे की आशंका को देखते हुए पंजाब से चलने वाली अनेक ट्रेनों को रद्द (Trains Canceled) कर ‎दिया गया है। ‎मिली जानकारी के मुता‎‎बिक लंबी दूरी की विभिन्न रूटों पर चलने वाली 62 ट्रेनों को 3 महीने के लिए कैंसिल करने का निर्णय लिया है।

इसमें रोजाना चलने वाली 30 ट्रेनों के दिनों में भी कटौती की है। जब‎कि 6 ट्रेनों का संचालन बीच रास्ते स्टेशनों पर करने की प्लानिंग है। रेलवे के निर्णय के बाद हरियाणा, पंजाब, UP और बिहार के यात्रियों को दिसंबर से आगामी फरवरी तक परेशानी झेलनी पड़ेगी।

ट्रेन के दिनों में दिसंबर से कटौती की जाएगी

इसं मामले में अंबाला डिवीजन (Ambala Division) के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि कोहरे को देखते हुए इस बार उत्तर रेलवे की 98 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

रोजाना चलने वाली ट्रेन नंबर 14011 आगरा कैंट- होशियारपुर और 14011 होशियारपुर– आगरा कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन के दिनों में दिसंबर से कटौती की जाएगी।

इसी तरह रोजाना चलने वाली ट्रेन नंबर 14011 आगरा कैंट-होशियारपुर और 14011 होशियारपुर-आगरा कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन के दिनों में दिसंबर से कटौती की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौतरलब है कि ‎फिलहाल त्यौहारों (Festivals ) के दिन चल रहे हैं, ऐसे में ट्रेनों को रदद करने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Share This Article