नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की प्रधानमंत्री कार्यालय ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, “पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।”
उल्लेखनीय है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर मान का दिल्ली का यह पहला दौरा है। बैठक के बाद भगवंत मान आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकते हैं।