चंडीगढ़: पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को सांप ने काट (Harjot Bains Snake bites) लिया। घटना 15 अगस्त की है।
शनिवार को तबियत ठीक होने के बाद उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। डाक्टरों ने बैंस को अभी दो से तीन दिन और आराम करने की सलाह दी है।
हरजोत बैंस ने Tweet करके लिखा कि परमात्मा की कृपा से उनके हलके आनंदपुर साहिब में बाढ़ से पैदा हुए हालात अब काफी हद तक ठीक हैं।
हरजोत बैंस ने लिखा…
15 अगस्त को जब वह हलके के गांवों में पानी भरने का जायजा लेने के गावों का दौरा कर रहे थे तो अचानक जहरीले सांप ने पैर पर काट लिया।
हरजोत बैंस (Harjot Bains) ने लिखा कि आप सभी की दुआओं से वह अब ठीक हैं। बैंस के अनुसार डाक्टरों ने उनके टेस्ट किए हैं अब सभी टेस्ट रिपोर्ट भी नार्मल आई हैं।
अपने हलका निवासियों को संबोधित करते हुए बैंस ने लिखा है कि आप सभी के प्यार एवं आशीर्वाद ने हमेशा हौंसला दिया है।