दिल्ली कूच को निकले पंजाब के किसान की बहादुरगढ़ में मौत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

चंडीगढ़: दिल्ली कूच के लिए निकले पंजाब के एक और किसान की बहादुरगढ़ के निकट दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। मृतक के शव को अस्पताल में रखवाकर परिजनों को सूचित किया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के किसान लगातार हरियाणा के रास्ते दिल्ली कूच कर रहे हैं।

रविवार को किसानों के ट्रैक्टर मुफ्त ठीक करने वाले मानसा निवासी जनकराज की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है।

सोमवार की सुबह लुधियाना जिला के अंतर्गत आते समराला के गांव खटरा भगवानपुरा निवासी किसान गज्जन सिंह अपने अन्य साथियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

बहादुरगढ़ बाईपास के निकट पहुंचते ही गज्जन सिंह को अचानक दिल का दौरा पड़ गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर मौजूद किसान उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने गज्जन सिंह को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बहादुरगढ़ पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को पंजाब में सूचित करते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share This Article