सोनीपत: कुंडली- मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार रात पिपली टोल के पास में एक सड़क हादसे में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की मौत हो गई।
इस दुर्घटना में दीपू की अमेरिकी महिला मित्र घायल हुई है। बताया गया अभिनेता दीप सिद्धू स्कॉर्पियो से अमेरिकी महिला मित्र रीना के साथ पंजाब जा रहे थे।
गाड़ी दीप चला रहे थे और रीना ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठी थी।
एक्सप्रेस वे पर पिपली टोल के पास दीप की कार एक ट्रॉला से टकरा गई। हादसे के बाद दाेनों घायलों को सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दीप की मौत हो गई।
घायल रीना को सोनीपत के खरखौदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सिद्धू के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को सिविल अस्पताल में होगा।
सूचना मिलने पर सोनीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक महिला मित्र घायल हुई हैं। महिला का अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
उल्लेखनीय है कि दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर जिले में 2 अप्रैल 1984 को हुआ था। उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था। लॉ की पढ़ाई की थी।
वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता बने थे और उन्होंने मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब भी जीत चुके थे। साल 2015 में उसकी पहली पंजाबी फिल्म रमता जोगी और 2018 में फिल्म जोरा दास नंबरिया से उनको प्रसिद्धि मिली थी।