पालेकर होंगे ‘AAP’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

News Aroma Media
1 Min Read

पणजी: पिछले वर्ष आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने वाले अमित पालेकर को इस बार आम आदमी पार्टी ने गोवा विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है।

पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

ओल्ड गोवा हेरिटेज साइट पर अवैध निर्माण के विरोध में भूख हड़ताल को लेकर पालेकर चर्चा में आए थे।

पेशे से वकील पालेकर ओबीसी के तहत आने वाले भंडारी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी गोवा की कुल आबादी में करीब 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आप संयोजक केजरीवाल ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्विटर पर कहा कि आज का दिन गोवा के लिए काफी अहम है।

गोवा के लोग मौजूदा पार्टियों और नेताओं से लोग तंग आ चुके है और बदलाव चाहते हैं। कुछ नेताओं ने गोवा की राजनीति पर कब्जा किया हुआ है, जो पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा हासिल करते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि ऐसे लोग सत्ता में आते हैं तो खूब पैसा कमाते हैं और उसी पैसे से दुबारा सत्ता हासिल करते हैं। इसे बदलना है, गोवा बदलाव चाह रहा है।

Share This Article