Pappu Yadav Attacked PM Narendra Modi : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने चक्रधरपुर में एक चुनावी सभा में PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि उनके पास केंद्र सरकार से ज्यादा धन है और उन्होंने 9 हजार बीघा ज़मीन गरीबों को बांटी है।
इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी में PM मोदी के निजी सहायक को दवा नहीं मिल रही थी, तब उन्होंने PM के PA को दवा पहुंचाई थी।
मेरे सामने मोदी की क्या औकात है? यादव ने आगे दावा किया कि उन्होंने कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के दौरान सात करोड़ रुपए की रेमडेसिविर दवा खरीदकर लोगों में बांटी थी और हर गरीब के घर-घर पैसा पहुंचाया था। पप्पू यादव इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में झारखंड में चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
CBI ने हिमंत बिस्वा सरमा से 4 घंटे तक पूछताछ की
पप्पू यादव ने दावा किया कि वह अकेले पूरे देश का इलाज करवा सकते हैं और उन्होंने यह भी कहा कि मैंने पूरे कोरोना काल में हर गरीब को दो-दो हजार रुपए दिए। क्या किसी और की इतनी औकात है? उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए टारगेट कभी मोदी या अन्य नेता नहीं होते, बल्कि उनका मुख्य उद्देश्य देश के गरीबों की मदद करना होता है।
इसके अलावा यादव ने शारदा चिटफंड घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का नाम शारदा घोटाले में आया था और सीबीआई ने उनके यहां छापेमारी की थी।
उन्होंने कहा कि 2014 में CBI ने हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) से 4 घंटे तक पूछताछ की थी। आज वह किस पार्टी में हैं? पप्पू यादव के इस आरोप से उनकी आलोचना करने वालों को भी मौका मिला है, लेकिन यादव ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहेंगे।
पप्पू यादव ने अपनी पार्टी के कामकाजी सिद्धांतों और पीएम मोदी के नेतृत्व पर भी सवाल उठाए और अपने समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की। यादव का यह बयान आगामी चुनावों में एक नया मोड़ ला सकता है, क्योंकि उनके बयानों ने एक बार फिर मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम किया है।