पुष्कर सिंह धामी बोले- समान नागरिक संहिता लागू करने में देरी नहीं करेंगे, लेकिन कोई…

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के विकास कार्यों सहित समान नागरिक संहिता (UCC) के बारे में भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लागू करने में किसी भी तरह की देरी नहीं करेंगे, लेकिन कोई हड़बड़ी भी नहीं करेंगे।

तकरीबन 2.35 लाख लोगों की राय ली गई

उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार हो चुका है लेकिन इसे तैयार करने वाली ड्राफ्टिंग कमेटी ने ड्राफ्ट सरकार को नहीं सौंपा है।

विशेषज्ञों ने इसे तैयार करने के लिए समाज के सभी वर्गों की राय ली है। इसके लिए तकरीबन 2.35 लाख लोगों की राय ली गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

UCC का ड्राफ्ट मिलने के बाद सरकार उस पर कानूनविदों की राय लेते हुए इसे जल्द लागू करेगी।

Share This Article