Uncategorized

‘पुष्पा 2’ के बाद जल्द आएगी ‘पुष्पा 3’! रश्मिका मंदाना ने दिया बड़ा हिंट! जानिए…

Pushpa 2: The Rule: ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

5 दिसंबर 2024 को Pushpa 2 सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। इधर पुष्पा 2 को लेकर उत्साहित फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ गई है।

दरअसल एक्ट्रेस रश्मिका मंडाना (Rashmika Mandanna) ने पुष्प 3 को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है जिसके बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही पुष्पा 3 को लेकर अपडेट सामने आने वाला है।

रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, जिन्होंने फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता था, ने अपने हालिया Instagram पोस्ट में ‘पुष्पा 3’ की ओर इशारा किया है। 25 नवंबर को फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद रश्मिका ने एक इमोशनल नोट लिखा, जिसमें उन्होंने इस जर्नी के खत्म होने के भावुक पलों को साझा किया।

रश्मिका ने अपने नोट में लिखा, “25 नवंबर मेरे लिए एक भारी दिन था। हमने उस दिन ‘पुष्पा 2’ का आखिरी सीन शूट किया। यह दिन मेरे लिए कई भावनाओं से भरा हुआ था। पिछले पांच सालों में यह सेट मेरा घर बन गया था।”

उन्होंने आगे बताया, “हमने शूट के आखिरी दिन एक जबरदस्त गाना फिल्माया। यह आखिरी दिन जैसा महसूस नहीं हो रहा था, लेकिन अंदर ही अंदर एक गहरी भावना थी। यह सफर भले खत्म हो गया हो, लेकिन जाहिर है, ‘पुष्पा 3’ भी है।”

‘पुष्पा’ के सेट को बताया घर

रश्मिका ने अपनी टीम, खासतौर पर अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार (Sukumar) की तारीफ करते हुए लिखा कि इस टीम के साथ उनका खास रिश्ता बन गया है।

उन्होंने कहा, “यह टीम मुझे किसी और से बेहतर जानती है। यह सेट मेरा घरेलू मैदान बन गया था, और इसे अलविदा कहना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। लेकिन मुझे यकीन है कि यह सब एक दिन इसके लायक साबित होगा।”

फैंस के बीच बढ़ी उत्सुकता

रश्मिका के इस इमोशनल पोस्ट (Emotional Post) के बाद से फैंस में ‘पुष्पा 3’ को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की दमदार अदाकारी और सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले ही साउथ और हिंदी बेल्ट में एक पॉप कल्चर बन चुकी है। अब ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के बाद तीसरे भाग की घोषणा की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker