कीव: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बिगड़ते स्वास्थ्य की अटकलों के बीच यूक्रेन की खुफिया सेवा के प्रमुख ने बड़ा बयान जारी किया है।
उन्होंने कहा कि पुतिन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उनके पास जीने के लिए दो साल से भी कम का समय है।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की खुफिया सेवा के मेजर जनरल कायरलो बुडानोव (General Kyrlo Budanov) ने बताया कि यह दावा क्रेमलिन में घुसपैठ करने वाले कीव जासूसों ने मानवीय खुफिया के आधार पर किया है।
भाषण देने के दौरान अपना पैर हिलाते हुए दिखाई दिए पुतिन
रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ एक बैठक के दौरान पुतिन का मेज पकड़ते हुए फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो को देखने के बाद लोग उनके स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की बात कह रहे थे।
इस महीने की शुरुआत में एक वीडियो वायरल (video viral) हुई थी। वीडियो में पुतिन पोडियम के पास खड़े होकर भाषण देने के दौरान अपना पैर हिलाते हुए दिखाई दिए। वीडियो के सामने आने के बाद से लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
डेली मेल ने बताया कि पुतिन क्रेमलिन में एक अवॉर्ड सेरेमनी (award ceremony) में भाग लेने आए थे। इस दौरान उनके पैरों को कांपते हुए देखा गया।
टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर ने बताया कि हाल ही में सलाहकारों और सैन्य नेताओं के साथ जब पुतिन एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद डेस्क से उठे तो उन्हें कमजोरी महसूस हुई और चक्कर आने शुरू हो गए।
पुतिन के पोस्चर और उनके चेहरे को देख स्वास्थ्य के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से वह बीमार (Sick) चल रहे हैं।