QS Asia University Rankings में 7 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल, IIT बॉम्बे को 40वां स्थान

बता दें कि टॉप 100 एशियाई विश्वविद्यालयों में 07 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। IIT बॉम्बे 40वें स्थान के साथ सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान है

News Aroma Media
1 Min Read

QS Asia University Rankings: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 (QS Asia University Rankings 2024) की घोषणा कर दी गई है। इस रैंकिंग में 148 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हुआ हैं।

सबसे अधिक 37 नई एंट्री भारत (New Entry India) से शामिल हुई हैं। बता दें कि टॉप 100 Asian universities  में 07 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। IIT बॉम्बे 40वें स्थान के साथ सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान है।

QS Asia University Rankings में 7 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल, IIT बॉम्बे को 40वां स्थान - 7 Indian universities included in QS Asia University Rankings, IIT Bombay ranked 40th

IIT बॉम्बे 149 वें स्थान पर

QS World Ranking  2024 में IIT बॉम्बे 149 वें स्थान पर है। QS World University Rankings  2024 में शीर्ष पांच स्थानों पर क्रमशः मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (Massachusetts Institute of Technology) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हैं।

QS Asia University Rankings में 7 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल, IIT बॉम्बे को 40वां स्थान - 7 Indian universities included in QS Asia University Rankings, IIT Bombay ranked 40th

- Advertisement -
sikkim-ad

IIT खड़गपुर 61वें स्थान पर

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS Asia University Rankings) में IIT दिल्ली 46वें, IIT मद्रास 53वें, IISc 52वें और IIT खड़गपुर 61वें स्थान पर है।

IIT बॉम्बे ने शैक्षणिक प्रतिष्ठा (83.5) और नियोक्ता प्रतिष्ठा (96) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100 में से 67.2 का समग्र स्कोर प्राप्त किया। इसने अन्य संकेतकों के अलावा संकाय-छात्र अनुपात (14.8), PHD वाले कर्मचारी (100), और प्रति संकाय पेपर (95.7) में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

Share This Article