गोड्डा: पॉलिटिक्स (Politics) का झगड़ा सीधे-सीधे होने की जगह सांकेतिक होता है।
अब अगर गोड्डा (Godda) में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PM Gram Sadak Yojana) के तहत सड़क बननी है तो उसका शिलान्यास BJP सांसद निशिकांत दुबे कर वाहवाही लूटेंगे ही।
क्रेडिट लेने से आखिर पीछे क्यों हटें। दूसरी ओर इसे लेकर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाया जा रहा है।
यह बेमतलब का पॉलिटिकल रगड़ा है। इस तरह के रगड़े को क्षेत्र के लोग समझ रहे हैं।
24 किलोमीटर सड़क का निर्माण पोड़ैयाहाट में होना है जो FDR पालिसी के तहत बनेगा।
इस पॉलिसी में सड़क निर्माण में लगे पुराने मटेरियल को रिसाइकिल कर इस्तेमाल किया जाता है।
पोड़ैयाहाट में 3, गोड्डा में 3 और महगामा के 5 PMGSY सड़क का शिलान्यास होना है।
रगड़ा का सबूत देखिए
BJP विधायक अमित मंडल का कहना है कि सांसद उद्घाटन करते हैं तो गलत क्या है, विधायक भी इसमें आमंत्रित हैं।
इसे लेकर कॉन्ग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे सड़क का शिलान्यास कर रहे हैं,जबकि इस पर अधिकार स्थानीय विधायक का होता है।
इन सड़कों का निर्माण स्थानीय विधायक की अनुशंसा पर होता है और इसमें राज्य सरकार की बराबर की हिस्सेदारी है।
विभागीय कनीय अभियंता ने बताया…
इस बाबत PMGSY के विभागीय कनीय अभियंता ने बताया कि पोड़ैयाहाट में तीन सड़क के शिलान्यास हो रहा है।
यह केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त योजना है और दोनों की भागीदारी से ये सड़क बनती है और इसकी अनुशंसा स्थानीय विधायक द्वारा की गई है।