गिरिडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यहां रेबीज इंजेक्शन का स्टॉक खत्म, 60 लोगों को पागल कुत्ते ने काटा

Central Desk
1 Min Read

गिरिडीह: गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हो गया है। बगैर इंजेक्शन लिए अस्पताल से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा रहा है।

गुरुवार को प्रखंड के धनेता से एक घायल युवक एंटी रेबीज इंजेक्शन लेने के लिए अस्पताल पहुंचा था, जिसे इंजेक्शन खत्म होने जाने की वजह से उसे वापस भेज दिया।

शुक्रवार को भी जगदीशपुर निवासी विपुल कुमार अपने दादा के साथ गावां सीएचसी पहुंचा लेकिन एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं मिल पाया।

दो माह के अंदर 60 लोगों को पागल कुत्ते ने काटा

स्वास्थ्य विभाग की आंकड़े के अनुसार दो माह के अंदर 60 लोगों को पागल कुत्ते ने काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे में एंटी रेबीज का इंजेक्शन खत्म हो जाना लोगों के लिए चिंता का विषय है।

गावां अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन स्टॉक खत्म होने जाने की जानकारी सिविल सर्जन को दिया गया है।

डॉ. अरविंद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गावां ने कहा की जल्द इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद घायलों को रेबीज का फूल डोज दिया जाएगा।

Share This Article