पश्चिमी सिंहभूम: रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) के 106 बटालियन और चक्रधरपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से गुरुवार को सर्वधर्म समभाव के साथ स्वच्छता और पौधरोपण अभियान (Cleanliness and Plantation Campaign) चलाया। इस दौरान सुरक्षा, शांति और स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
रैपिड एक्शन फ़ोर्स के कमांडेंट डॉ निशीत कुमार (Dr. Nishit Kumar) के दिशा-निर्देश और उप कमाडेंट प्रकाश चंद्र बादल के नेतृत्व में चक्रधरपुर शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
हर वर्ग के लोगों को संदेश दिया गया
इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत हनुमान मंदिर नयी बस स्टैंड (Bus Stand) से की गयी। इस दौरान जीईएल चर्च, भगत सिंह चौक, टाउन काली मंदिर, पवन चौक, बड़ी मस्जिद होते हुए बाटा चौक तक ले जाया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान प्रकाश चंद्र बादल (Prakash Chandra Badal) ने समाज के हर वर्ग के लोगों को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता किसी भी विकसित समाज का एक महत्वपूर्ण आयाम होता है। इसे नजरअंदाज करना स्वयं के विकास के लिए घातक है।
दूसरी ओर अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर और गांधी पार्क, रेलवे कॉलोनी में आम और कटहल (Mango and Jackfruit) का पौधा लगाया गया।