रांची: सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीनियर छात्रों का जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में तीन सीनियर छात्रों को गुरुवार को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया।
बताया जाता है कि बुधवार को कॉलेज खुलने के बाद छात्र-छात्राएं कक्षा में जा रहे थे। इसी क्रम में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के विकास कुमार अपने दो दोस्तों के साथ खड़ा था।
उसी दौरान जूनियर डिपार्टमेंट के कंप्यूटर सेक्शन का छात्र गुजर रहा था, उसे बुलाकर नाम-पता पूछने के बाद विकास अपने दोस्तों के साथ उसकी रैगिंग कराने लगा।
इसको लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई, इससे कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। जूनियर छात्र का सिर फट गया और वह किसी तरह स्वयं को बचाते हुए प्राचार्य कार्यालय की ओर पहुंचा।
मामला बढ़ता देख कार्यालय के कर्मचारियों ने इसकी सूचना सिल्ली पुलिस को दी। इसके बाद जूनियर छात्र ने 100 नंबर डायल कर घटना की पूरी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही सिल्ली पुलिस कॉलेज परिसर पहुंची और सभी छात्रों को थाना ले गई, जहां लिखित समझौता के बाद मामला शांत हुआ।