राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता बने राघव चड्ढा, संजय सिंह की गैरमौजूदगी में…

AAP ने कहा, ''संजय सिंह की अनुपस्थिति में पार्टी ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में आम आदमी पार्टी का नेता नियुक्त किया है। ''संजय सिंह को कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में इस साल 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था।

News Aroma Media
1 Min Read

Aam Aadmi Party Leader Raghav Chadha  : आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को संजय सिंह की अनुपस्थिति में राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को राज्यसभा (Rajya Sabha) में पार्टी का नेता नियुक्त किया है। संजय सिंह दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में हैं।

AAP ने कहा, ”संजय सिंह की अनुपस्थिति में पार्टी ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में आम आदमी पार्टी का नेता नियुक्त किया है। ”संजय सिंह को कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में इस साल 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था।

इसी मामले में 27 फरवरी को CBI द्वारा गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद ED ने इस साल 9 मार्च को मामले के सिलसिले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया था। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

Share This Article