इंडिया के लिए 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की Economies संभव नहीं, रघुराम राजन ने…

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी वृद्धि क्षमता छह प्रतिशत से काफी कम है… आपने कहा कि मुद्रास्फीति नियंत्रित है। मुद्रास्फीति नियंत्रित होने का एक कारण यह है कि हम अपनी संभावित दर से नहीं बढ़े हैं

News Aroma Media
2 Min Read

RBI  Former Governor Raghuram Rajan : बुनियादी ढांचे पर खर्च और दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं (Economies) के अच्छे प्रदर्शन के कारण चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) तेजी से बढ़ा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि भारत को अभी काफी कुछ करने की जरूरत है और 2025 तक 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य लगभग असंभव है। पूर्व RBI गर्वनर राजन ने कहा कि भारत की वृद्धि दर मजबूत होने के बावजूद निजी निवेश और निजी खपत में तेजी नहीं आई है।

इंडिया के लिए 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की Economies संभव नहीं, रघुराम राजन ने…- Economy of 5 trillion dollars is not possible for India by 2025, Raghuram Rajan said…-

राजन ने कहा…

राजन ने कहा, पहली छमाही में इस बेहद मजबूत वृद्धि का दूसरा कारण बुनियादी ढांचे पर जबर्दस्त सरकारी खर्च है। भारत ने दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था का दर्जा बरकरार रखा है।

सरकारी खर्च और विनिर्माण (Government Spending and Manufacturing) से मिली मजबूती के चलते जुलाई-सितंबर तिमाही में GDP वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही है। राजन ने कहा कि पिछले चार साल में भारतीय अर्थव्यवस्था सालाना औसतन लगभग चार प्रतिशत की दर से बढ़ी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इंडिया के लिए 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की Economies संभव नहीं, रघुराम राजन ने…- Economy of 5 trillion dollars is not possible for India by 2025, Raghuram Rajan said…-

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी वृद्धि क्षमता छह प्रतिशत से काफी कम है… आपने कहा कि मुद्रास्फीति नियंत्रित (Inflation Controlled) है। मुद्रास्फीति नियंत्रित होने का एक कारण यह है कि हम अपनी संभावित दर से नहीं बढ़े हैं।’’

प्रख्यात अर्थशास्त्री (Eminent Economist) ने इस पर जोर दिया कि भारत को बहुत तेजी से वृद्धि करने की जरूरत है, क्योंकि पर्याप्त संख्या में नौकरियां नहीं तैयार हो रही हैं। राजन के अनुसार, जबतक कोई ‘चमत्कार’ नहीं होता, भारत के लिए 2025 तक 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना लगभग असंभव है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में हम शायद 3,500 अरब अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) की अर्थव्यवस्था हैं और 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए आपको अगले दो वर्षों में 12 से 15 प्रतिशत की दर से बढ़ना होगा।’’

Share This Article