ओरमांझी में हुई घटना की रघुवर दास ने की CBI जांच की मांग

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओरमांझी में हुए जघन्य बलात्कार और हत्याकांड में राज्य सरकार व पुलिस तंत्र की विफलता को देखते हुए घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में महिलाओं-बच्चियों के साथ हर दिन दरिंदगी हो रही है।

राज्य की कानून-व्यवस्था ध्वस्त गई है और राज्य सरकार कान में तेल डाल कर सोई हुई है।

घटना के सात दिन बाद अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर पीड़िता की पहचान करने में राज्य सरकार का पुलिस तंत्र पूरी तरह से फेल है।

ही कारण है कि अपराधियों की पहचान के लिए सरकार हर दिन इनाम की राशि बढ़ा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article