गुमला : कमजोर मुख्यमंत्री के कारण राज्य की संस्कृति-परंपरा-प्राकृतिक संपदा (Culture-Tradition-Natural Wealth) को नष्ट किया जा रहा है।
झामुमो (JMM) व कांग्रेस पार्टी राष्ट्र विरोधी शक्तियों से हाथ मिलाकर झारखंड की अस्मिता को बेचने का काम कर रही है।
30 मई से 30 जून तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान (Mass Public Relations Campaign) मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष में किए गए कार्य भारत के बदलाव की स्वर्णिम कहानी है ।
यह बातें शुक्रवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) ने बख्तर साय मुंडल सिंह इंडोर स्टेडियम में BJP की ओर से आयोजित लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र स्तरीय एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
राज्य में भ्रष्टाचार का काला अध्याय फिर से लिखा जा रहा
उन्होंने कहा कि 30 मई से 30 जून तक भाजपा पूरे देश में सेवा सुशासन,गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है।
समाज के सभी वर्ग गरीब-शोषित वंचित,आदिवासी, अल्पसंख्यक सामाजिक आर्थिक राजनीतिक रूप से मोदी राज में सक्षम हो रहे हैं।
सामान्य वर्ग से लेकर पिछड़े वर्ग को भी आजादी के बाद पहली बार 10 से 27 परसेंट आरक्षण देकर सामाजिक समरसता का भाव लाने का काम BJP ने किया है।
मोदी जी के नेतृत्व में भारत के बदलाव की स्वर्णिम कहानी है महाजनसंपर्क अभियान।
उन्होंने कहा कि झारखंड में पिछड़ों का अधिकार राज्य सरकार ने 7 जिलों में आरक्षण रोस्टर 0 कर दिया है जब कि मेरे शासन में सभी जिलाधिकारियों को पिछड़ों की जनगणना का आदेश दिया गया था जो कि निरस्त कर दिया गया है,जो संदेह के घेरे में है।
उन्होंने कहा राज्य में भ्रष्टाचार का काला अध्याय फिर से लिखा जा रहा है ।
नौ साल में मोदी के नेतृत्व में बही विकास की गंगा : सुदर्शन भगत
सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि BJP के 9 वर्ष के शासन में विकास की गंगा बह रही है लोकसभा क्षेत्र में कुल 75000 किसानों केन्द्र की योजना का लाभ मिला है वहीं 36215 लाभार्थी को PM आवास का लाभ मिला है, एक लाख से अधिक स्वच्छ भारत के तहत शौचालय का निर्माण हुआ है।
मत्स्य महाविद्यालय और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में ग्रामीण स्तर पर कार्य हुए हैं। जनता मोदी जी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे देखना चाहती है।
अंत्योदय साकार हुआ ,अंतिम व्यक्ति तक तक पहुंची विकास की धारा : समीर उरांव
राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा मोदी जी के 9 साल का कार्यकाल जन भावना की अपेक्षा के अनुरूप हुआ है अंतिम इकाई अंत्योदय के भाव के साथ देश की जनता के लिए समर्पित है।
मोदी राज्य में बिचौलिया गिरी आखिरी सांसे गिन रही है,सरकार का पैसा सीधे लाभुकों के खाते में जा रहा है करीब 11 करोड़ लोगों को जल- नल योजना का लाभ मिला है, मोदी सरकार सभी वर्गों के लिए जन उपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है।