हेमंत सरकार पर रघुवर दास का ताबड़तोड़ हमला!, अब सरकार के इस निर्णय को बताया सरकार की नाकामी

Digital News
2 Min Read

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड हाईकोर्ट की ओर से छठी जेपीएससी JPSC परीक्षा के अंतिम परिणाम के बाद बने लिस्ट को अवैध बताते हुए रद्द करने के निर्णय को झामुमो-कांग्रेस सरकार की नाकामी का दस्तावेज और सरकार के नियुक्ति वर्ष (2021) की घोषणा को फजीहत बताया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि खतियान के आधार पर नियोजन नीति बनाने का झूठा वादा कर चुनकर आयी झामुमो-कांग्रेस सरकार ने उनकी सरकार (पूर्ववर्ती भाजपा सरकार) द्वारा आदिवासियों-मूलवासियों के लिए बनायी गयी हितकारी नियोजन नीति को नहीं बचा सकी और नयी नियोजन नीति बनाने के लिए कुछ नहीं किया।

सरकार ने वर्ष 2021 में नियुक्ति वर्ष घोषित किया था, लेकिन सरकार के निक्कमेपन की वजह से कई नियुक्यिां खत्म होने जा रही है।

दास ने कहा कि जानकारी के अनुसार पेपर-एक, जो हिन्दी-अंग्रेजी का पत्र था, उसके अंक मेरिट के अंक में जोड़ दिए गए, जिससे झारखंड के हिन्दी भाषी, मूलवासी लोगों को नुकसान हुआ।

न्यायालय ने सरकार को इस गलती को पकड़कर हिन्दी भाषी, मूलभाषी अभ्यर्थियों को होने वाले अन्याय से बचा लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट द्वारा मेरिट लिस्ट की गड़बडिय़ों को दूर कर नयी मेरिट लिस्ट बनाने का जो निर्देश दिया गया है उसकी वजह से कई सफल अभ्यर्थी बाहर हो सकते हैं और कई नवनियुक्त अधिकारियों की नौकरी खत्म हो सकती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने न्यायालय द्वारा दोषियों को चिह्नित कर जो कार्रवाई करने का आदेश दिया है, उसका स्वागत किया है और सरकार से कहा है कि वह इस मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जांच क्यों नहीं करवा लेती है ताकि यह पता चले कि इन गलतियों, गड़बड़ियों के पीछे किसका फायदा निहित था।

Share This Article