नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि देश के बैंक और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दोनों मुसीबत में हैं। ऐसे में जनता का मनोबल टूट रहा है। क्या ये विकास है या विनाश?
राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी. महंगाई इतनी ज़्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोज़गारी. जनता का मनोबल टूट रहा है और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है।
यह विकास है या विनाश?’ राहुल का यह बयान वित्तीय संकट से गुजर रहे निजी क्षेत्र की लक्ष्मी विलास बैंक को लेकर आया है। दरअसल, सरकार द्वारा लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने के लिए पाबंदी लगाई गई है। इसके तहत बैंक के खाताधारक ज्यादा से ज्यादा 25,000 रुपये तक की निकासी कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि यस बैंक के बाद लक्ष्मी विलास बैंक दूसरा बैंक बन गया है जो इस साल मुश्किलों में फंस गया है। यस बैंक पर मार्च महीने में पाबंदी लगाई गई थी। तब सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मदद से उसे मुश्किलों से उबारा था। एसबीआई ने यस बैंक की 45 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 7,250 करोड़ रुपये लगाया था।