राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का लगाया आरोप

क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों ने महिला पहलवानों से आनन फानन में कोई भी फैसला नहीं लेने का निवेदन किया है

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: Brij Bhushan Sharan Singh की गिरफ्तारी के मसले पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “25 अंतरराष्ट्रीय मेडल (International Medal) लाने वाली बेटियां-सड़कों पर न्याय की गुहार लगा रहीं! 2 FIR में यौन शोषण के 15 घिनौने आरोपों वाला सांसद-प्रधानमंत्री के ‘सुरक्षा कवच’ में महफ़ूज़! बेटियों के इन हालात की ज़िम्मेदार मोदी सरकार है।”

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का लगाया आरोप Rahul Gandhi accused the Modi government of saving Brij Bhushan Sharan Singh

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप पंचायत हुई

महिला पहलवानों के मसले पर शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में खाप पंचायत हुई। इस पंचायत में कई जातियों के लोग शामिल हुए।

- Advertisement -
sikkim-ad

खाप पंचायत में भारतीय किसान यूनियन (Farmers Union) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि महिला पहलवानों की मांगों के आगे सरकार को “झुकना” ही पड़ेगा।

इस दौरान राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने WFI निवर्तमान अध्यक्ष की तुरंत गिरफ्ताी की मांग की।राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का लगाया आरोप Rahul Gandhi accused the Modi government of saving Brij Bhushan Sharan Singh

Cricketers ने उम्मीद जताई

महिला पहलवानों के समर्थन में 1983 में क्रिकट विश्व कप जितने वाली कपिल देव (Kapil Dev) की टीम के कुछ खिलाड़ियों ने बयान दिया है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों ने महिला पहलवानों से आनन फानन में कोई भी फैसला नहीं लेने का निवेदन किया है।

Cricketers ने उम्मीद जताई है कि उनकी समस्या का सुना जाएगा और उसका हल भी निकाला जाएगा।राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का लगाया आरोप Rahul Gandhi accused the Modi government of saving Brij Bhushan Sharan Singh

मेहनत से जीते गए पदकों को गंगा में बहाने की सोच रहे

1983 विश्व कप विजेता टीम ने एक बयान में कहा, “हम चैम्पियन पहलवानों के साथ बदसलूकी की तस्वीरें देखकर काफी व्यथित हैं। हमें इसकी काफी चिंता है कि वे मेहनत से जीते गए पदकों (Medals) को गंगा (Ganges) में बहाने की सोच रहे हैं। इन पदकों के पीछे बरसों के प्रयास, बलिदान, समर्पण और मेहनत शामिल है। वे उनका ही नहीं बल्कि देश का गौरव हैं। हम उनसे अनुरोध करते हैं कि इस मामले में आनन फानन में फैसला नहीं ले और हम उम्मीद करते हैं कि उनकी शिकायतें सुनी जायेंगी और उनका हल निकाला जाएगा। कानून को अपना काम करने दीजिए।”राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का लगाया आरोप Rahul Gandhi accused the Modi government of saving Brij Bhushan Sharan Singh

बृजभूषण शरण सिंह को लेकर “दोहरा मानदंड”

बृजभूषण शरण सिंह को लेकर “दोहरा मानदंड” अपनाने के बात खारिज करते हुए BJP नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद न्यायिक प्रक्रिया अपना काम करेगी।

बांसुरी BJP की दिग्गज नेता रही सुषमा स्वराज की बेटी हैं। वह दिल्ली BJP के कानून प्रकोष्ठ की सह-संयोजक हैं।

TAGGED:
Share This Article