नई दिल्ली: Congress के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मणिपुर (Manipur) में हुई हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के लोगों से शांति की अपील की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को सामान्य स्थिति बहाल करने पर ध्यान देना चाहिए।
राहुल गांधी ने गुरुवार को Tweet कर कहा कि वे मणिपुर की तेजी से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।
प्रधानमंत्री मोदी को शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने पर ध्यान देना चाहिए। हम Manipur के लोगों से शांत रहने का आग्रह करते हैं।
5 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
उल्लेखनीय है कि कि Manipur में आदिवासी आंदोलन के दौरान बुधवार को राज्य के कई जिलों में हिंसा भड़क गई, जिसके बाद राज्य सरकार ने अगले 5 दिनों के लिए इंटरनेट (Internet) सेवाएं बंद कर दी हैं।
इसके अलावा इंफाल पश्चिम, काकचिंग, थौबल, जिरिबाम, बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिलों में कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है।
इस रैली का आयोजन ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने किया
राज्य में मैतेई समुदाय को ST श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में कल एक रैली का आयोजन हुआ था।
ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर (All Tribal Students Union Manipur) ने इस रैली का आयोजन किया था।
इस दौरान हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने कई घरों में तोड़फोड़ की।
इस दौरान तोरबंग इलाके में आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच हिंसा भड़क गई, जिसके बाद कई और जिलों से भी हिंसा की खबरें आई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।