राहुल गांधी ने आदिवासियों को बताया देश का असली मालिक, चुनावी सभा में…

ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए इन लोगों ने आपके लिए वनवासी शब्द निकाला है

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है ‎कि आ‎दिवासी ही देश के असली मा‎लिक हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ‎कि भाजपा नेता आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं, फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं।

ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए इन लोगों ने आपके लिए वनवासी शब्द निकाला है। ये सोचते हैं कि जंगल में जो जानवर रहते हैं वैसी आपकी जगह होनी चाहिए।

राहुल गांधी ने आदिवासियों को बताया देश का असली मालिक, चुनावी सभा में… - Rahul Gandhi called tribals the real owners of the country, in the election rally…

जंगल, जल और जमीन आपको वापस जरुर लौटानी पड़ेगी

जैसे इनके नेता जानवरों से वर्ताव करते हैं, इनके दिमाग में आप लोग जंगल के हो। राहुल ने कहा ‎कि आदिवासी शब्द (Tribal Words) एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी शब्द के अंदर इसकी गहराई में आपकी सच्चाई छिपी है। आदिवासी का मतलब जो इस देश के पहले मालिक हैं।

उन्होंने कहा ‎कि भाजपा इस आदिवासी शब्द का इस्तेमाल नहीं करती क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हें आपका जंगल, जल और जमीन आपको वापस जरुर लौटानी पड़ेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article