पटना: मोदी सरनेम मामले (Modi Surname Matters) में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को पटना (Patna) की MP-MLA Court में पेश हो सकते हैं।
BJP के वरिष्ठ नेता और MP सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने 2019 में कर्नाटक के कोलार जिले में भाषण में राहुल गांधी की कथित टिप्पणी सभी मोदी चोर क्यों हैं के खिलाफ मामला दायर किया था।
सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को इस मामले (Criminal Defamation) में दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। फिलहाल वह जमानत पर हैं।
मनीष कुमार के बयान दर्ज किए गए
सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की टिप्पणी अपमानजनक (Offensive) थी और मोदी सरनेम वाले लोगों को टारगेट कर रही थी।
MP-MLA Court में शिकायतकर्ता के तौर पर सुशील कुमार मोदी और गवाह के तौर पर संजीव चौरशिया, नितिन नवीन और मनीष कुमार के बयान दर्ज किए गए हैं।