नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख एमके स्टालिन को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को मिले बहुमत के लिए बधाई दी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा, “एमके स्टालिन जी को जीत के लिए बधाई।
तमिलनाडु की जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया है और आपके नेतृत्व में उस दिशा में एक आश्वस्त कदम साबित होगा। शुभकामनाएं।”
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रमुक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्नाद्रमुक को सत्ता से बेदखल कर दिया है।