Rahul Gandhi Defarmation Case : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में गुरुवार को Congress नेता Rahul Gandhi को मानहानि (Defarmation) मामले में बड़ी राहत दी।
उनके खिलाफ MP-MLA कोर्ट (सांसद-विधायक अदालत) में जारी कार्यवाही पर 13 जून तक के लिए रोक लगा दी है।
राहुल गांधी पर BJP केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है।
27 फरवरी को जारी हुआ था गैरजमानती वारंट
बता दें कि इस मामले में चाईबासा जिले की MP-MLA कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ 27 फरवरी को गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
इसके खिलाफ राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने कार्यवाही पर रोक लगा दी है। साथ ही शिकायतकर्ता को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
चाईबासा के प्रताप कुमार कटियार ने वर्ष 2019 में एक चुनाव अभियान के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।