राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के एक मामले में हुई सुनवाई, हाई कोर्ट ने…

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि (Defamation) के एक मामले में सुनवाई हुई।

Central Desk
2 Min Read
1

Defamation Case Against Rahul Gandhi: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि (Defamation) के एक मामले में सुनवाई हुई।

न्यायाधीश अंबुज नाथ की कोर्ट में प्रतिवादी नवीन झा की ओर से बहस पूरी हो गई। इसके बाद कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने प्रतिवादी नवीन झा को लिखित बहस प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

मामले में लोअर कोर्ट का रिकॉर्ड आ चुका है

कोर्ट के आदेश के आलोक में मामले में Lower Court का रिकॉर्ड आ चुका है। नवीन झा की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार, अधिवक्ता कुमार हर्ष एवं अधिवक्ता विनोद साहू ने पक्ष रखा। Rahul Gandhi की ओर से अधिवक्ता दीपांकर ने पैरवी की।

2018 में दिल्ली में Congress अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि एक हत्यारा सिर्फ भाजपा में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, कांग्रेस में नहीं।

अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से राहुल गांधी की इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद BJP नेता नवीन झा ने निचली अदालत में एक याचिका दायर की थी और बाद में मामला हाई कोर्ट पहुंचा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article