Rahul Gandhi in Bhopal: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हेलीकॉप्टर का Fuel खत्म होने के चलते शहडोल (Shahdol) में रात बितानी पड़ी।
मंगलवार की सुबह जब Rahul Gandhi शहडोल से उमरिया की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें महुआ बिनती महिलाएं दिखीं और उन्होंने अपने वाहन के काफिले को रुकवा कर इन महिलाओं से न केवल चर्चा की, बल्कि उनकी समस्याएं भी जानीं।
राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के प्रवास पर आए थे, मगर Helicopter का फ्यूल खत्म होने और मौसम खराब होने के कारण उन्हें रात शहडोल में बिताना पड़ी।
मंगलवार की सुबह Rahul Gandhi जब सड़क मार्ग से शहडोल से उमरिया की तरह जा रहे थे तभी रास्ते में सड़क किनारे उन्हें महिलाएं महुआ बिनती नजर आईं।
उन्होंने अपने वाहन को रुकवाया और वो सीधे उन महिलाओं के बीच जा पहुंचे जो जंगल में महुआ बीन रही थीं।
बताया गया है कि Rahul Gandhi ने इन महिलाओं की जिंदगी के बारे में चर्चा की, साथ ही समस्याओं पर भी बातचीत की।
इतना ही नहीं जमीन पर पड़े महुआ भी उन्होंने उठा कर देखे।
Rahul Gandhi ने इन महिलाओं के साथ तस्वीर भी खींची और आगे की तरफ बढ़ गए।