राहुल गांधी और कमला हैरिस ने फोन पर की बात

दूसरी तरफ, बाइडन ने इस बात पर जोर दिया है कि वह फिर से चुनाव लड़ने और अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रम्प को हराने के लिए ‘‘दृढ़’’ और फिट हैं

News Desk
1 Min Read

Rahul Gandhi and Kamala Harris talked : लोकसभा (Loksabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने फोन पर बात की है।

इस बातचीत के ब्योरे के बारे में पता नहीं चल सका है, हालांकि दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से कुछ महीने पहले हुई है।

सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच बृहस्पतिवार को बात हुई।

America की डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ हलकों में चर्चा है कि भारतीय और अफ्रीकी मूल की हैरिस, डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं, क्योंकि यह सवाल बना हुआ है कि क्या राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी सेहत को देखते हुए इस चुनावी दौड़ में शामिल रह पाएंगे।

दूसरी तरफ, बाइडन ने इस बात पर जोर दिया है कि वह फिर से चुनाव लड़ने और अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रम्प को हराने के लिए ‘‘दृढ़’’ और फिट हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव इस साल नवंबर में होना है।

Share This Article