राहुल गांधी को मैसी, खड़गे को बनाया एम्बापे, कांग्रेस नेता ने शेयर की तस्वीर

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) 2022 भले ही अर्जेंटीना (Argentina) की जीत के साथ खत्म हो गया हैं लेकिन इसका खुमार लोगों के सिर से अब तक नहीं उतरा है।

लोगों से लेकर नेता तक FIFA विश्व कप और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री (CM) हरीश रावत ने भी एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर की काफी चर्चा हो रही।

दरअसल तस्वीर में कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को एम्बापे बताया गया है।

96 यूजर्स ने रि-ट्वीट किया है जबकि 440 लोगों ने लाइक किया

फोटोशॉट की गई फोटो में राहुल को अर्जेंटीना की ड्रेस पहने हुए दिखाया गया तब खड़गे फ्रांस की ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।
राहुल को मेसी और खड़गे को एम्बापे बताती हुई तस्वीर शेयर कर पूर्व मुख्यमंत्री (CM) रावत ने लिखा क्या कमाल है।

Messi और एम्बापे एक ही टीम में। उन्होंने राहुल गांधी को टैग किया और खड़गे का भी हैशटैग लगाया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्विटर (Twitter) पर भी रावत की पोस्ट को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं 96 यूजर्स ने रि-ट्वीट किया है जबकि 440 लोगों ने लाइक किया है।

Share This Article