Nupur Sharma said in Delhi : BJP की निलंबित नेत्री Nupur Sharma ने Rahul Gandhi पर जमकर हमला बोला है। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के कारण जुलाई 2022 में बीजेपी से 6 साल के निलंबित कर दिया गया था।
हिंदू के हिंसक होने वाले Rahul Gandhi के बयान को लेकर कहा कि देश में ‘सनातनियों’ को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही कहा कि हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करने से पहले लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि देश से हिंदुओं को खत्म करने की साजिश है।
कहा कि अगर ऐसी साजिश नहीं होती, तो एक हिंदू बेटी को अपने ही देश में इतनी कड़ी सुरक्षा में नहीं रहना पड़ता।” नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की हुई है।