Rahul Gandhi Lok Sabha: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 19 दिनों में दूसरी बार बुधवार को पटना पहुंचे। वे एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर पहुंचे। वहां करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक रुके। तभी NDA सांसद उपेन्द्र कुशवाहा और कांग्रेस से राज्यसभा की सांसद रंजीता रंजन भी अहमद घर पहुंचे। 3 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल के नेता के बेटे अयान ने खुदकुशी की थी।
बेटे अयान ने की थी खुदकुशी
राहुल गांधी अब पटना के एसकेएम हॉल में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए निकल गए हैं। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं। इसके बाद राहुल गांधी का उनकी जयंती में शामिल होना दलित वोट को साधने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
इसके पहले 18 जनवरी को पटना में राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए थे। साथ ही पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की थी। यहां माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी से राहुल गांधी ने मुलाकात की। इसके कुछ दिन बाद वे जेडीयू छोड़कर दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।