Rahul Gandhi Meet Wrestlers: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार की सुबह अचानक हरियाणा के झज्जर जिले में एक अखाड़े का दौरा किया और बजरंग पुनिया समेत पहलवानों के एक समूह से मुलाकात की।
गांधी की पहलवानों से मुलाकात भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को लेकर जारी विवाद की पृष्ठभूमि में हुई है।
कांग्रेस की हरियाणा इकाई के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के अनुसार, गांधी तड़के छारा गांव में ‘वीरेंद्र अखाड़ा’ (Virendra Akhara) पहुंचे और बाद में उन्होंने पुनिया सहित अन्य पहलवानों से बातचीत की।
कई घंटे तक अखाड़े में रूके राहुल
राहुल गांधी कई घंटे तक अखाड़े में रूके। गांधी के जाने के बाद पुनिया ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस नेता (Congress Leader) ने अखाड़े में पहलवानों की दिनचर्या देखी और उनसे बातचीत की।
यह पूछे जाने पर कि क्या गांधी से बातचीत के दौरान WFI का मुद्दा भी उठा, एक अन्य पहलवान ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता को बताया कि पहलवान काफी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने गांधी की यात्रा को ‘‘औचक’’ बताया और कहा कि अखाड़े के पहलवानों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी।
पहलवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (राहुल) सुबह 6:15 बजे अखाड़ा पहुंचे। उन्होंने हमसे हमारी दिनचर्या के बारे में पूछा, देखा कि हम कैसे व्यायाम करते हैं और उन्होंने भी कुछ व्यायाम किए।’’
गांधी ने दूध, बाजरे की रोटी और साग खाया
उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि उन्हें कुश्ती के बारे में काफी ज्ञान है।’’ उन्होंने कहा कि गांधी ने दूध, बाजरे की रोटी और साग खाया। गांधी को स्थानीय रूप से उगाई गई कुछ सब्जियां दी गईं, जिन्हें वह अपने साथ ले गए।
दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने मंगलवार को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार प्रधानमंत्री को लौटाने का फैसला किया और कहा कि जब पहलवान न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो ऐसे सम्मान निरर्थक हो गए हैं।
फोगाट का यह फैसला ओलंपिक पदक विजेता पुनिया और खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह यादव (Punia and player Virendra Singh Yadav) द्वारा अपने पद्म श्री पुरस्कार लौटाने और रियो खेलों की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक द्वारा 21 दिसंबर को WFI अध्यक्ष के रूप में संजय सिंह के चुने जाने के बाद खेल से संन्यास लेने की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है।
संजय सिंह, बृजभूषण सिंह शरण के करीबी सहयोगी बताए जाते हैं और पहलवान नहीं चाहते थे कि भाजपा सांसद का कोई करीबी WFI में पदाधिकारी बने।
खेल मंत्रालय ने नवनिर्वाचित WFI को निलंबित कर दिया है और आईओए को खेल निकाय के मामलों के प्रबंधन के लिए एक तदर्थ समिति गठित करने के लिए कहा था।
फोगाट, पुनिया और मलिक ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। खिलाड़ियों ने बृजभूषण के खिलाफ इस साल की शुरुआत में जंतर-मंतर पर कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया था।
इस मामले की सुनवाई दिल्ली की एक अदालत में जारी है। मई में, राहुल गांधी ने ट्रक चालकों (Truck Drivers) की समस्याओं को सुनने के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ तक एक ट्रक में यात्रा की थी।