नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बजट पेश होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आए उछाल पर एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार ने बजट बिगाड़ दिया है- देश और घर दोनों का।
उन्होंने कहा कि मोदी के ‘मित्र’ केंद्रित बजट में- किसान को पेट्रोल-डीज़ल के ज़्यादा दाम देने होंगे और कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिलेगी।
तीन कृषि-विरोधी क़ानूनों से कुचले जाने के बाद देश के अन्नदाता पर एक और वार!
सिलसिलेवार ट्वीट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के ‘मित्र’ केंद्रित बजट का मतलब है- विषम परिस्थितियों में चीन से जूझ रहे जवानों को सहायता नहीं।
देश की रक्षा करने वालों के साथ विश्वासघात! बजट में जवानों को धोखा दिया गया है।
सीमा पर जवान चीन की आक्रामकता का सामना कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई भी समर्थन नहीं मिल रहा है।