राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है

Central Desk
1 Min Read

Rahul Gandhi on BJP : PM नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है। ऐसा लगता है कि देश में सरकार नहीं, बल्कि कोई ‘आपराधिक गिरोह’ चलाया जा रहा है।

उक्त बातें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को I.N.D.I.A. की लोकतंत्र बचाओ रैली से पहले कही।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि Modi लोकतंत्र का गला दबाकर जनता से अपनी पसंद की सरकार चुनने का विकल्प छीन लेना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ जहां ‘चंदे का धंधा’ कर रही BJP देश में ‘वसूली सरकार’ चला रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी दल का (बैंक) खाता ‘फ्रीज’ (लेन-देन पर रोक लगा) कर, मुख्यमंत्रियों को जेल में डालकर और हर स्वतंत्र आवाज को दबाकर वह विपक्ष को जायज ढंग से चुनाव तक नहीं लड़ने देना चाहती।’’

Rahul Gandhi ने दावा किया, जो BJP के साथ नहीं, उन्हें जेल भेज दिया जा रहा है। जो BJP को चंदा दे, उसे बेल (जमानत) मिल जाती है। राहुल ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है देश में सरकार नहीं, कोई आपराधिक गैंग चलाया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article