Politics on Apple Alert: विपक्ष नेता सरकार पर फोन टैपिंग और जासूसी (Phone Tapping and Spying) के आरोप लगा रहे हैं। इधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि अगर जासूसी (Spying) करनी है तो मेरा फोन लेकर करो। हम डरेंगे नहीं, आप जितनी चाहे टैपिंग करा लो। अगर आपको मेरा फोन चाहिए तो मैं खुद आपको दे दूंगा।
राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
राहुल गांधी ने कांग्रेस हेडक्वार्टर (Congress Headquarters) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि देश को चार से पांच पूंजीपति चला रहे हैं और सरकार विपक्षी के नेताओं की जासूसी कर रही है।
सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। अलर्ट मैसेज (Alert Message) मिलने के बाद विपक्षी नेताओं ने एक्स X (पूर्व में ट्विटर) पर मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। महुआ मोइत्रा ने कहा कि हमें डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम इससे घबराने वाले नहीं हैं।
Apple ने विपक्षी नेताओं के आईफोन पर अलर्ट मैसेज भेजा है। इसमें इंडिया गठबंधन के महुआ मोइत्रा, प्रियंका चतुर्वेदी, शिश थरूर, पवन खेड़ा समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हैं। विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनके Phone and E-mail को हैक करने की कोशिश की जा रही है।