… और अचानक फर्नीचर मार्केट पहुंच गए राहुल गांधी, बढ़ई भाइयों से सीखा हुनर

इसी कड़ी में मैकेनिक और कुली के बाद अब वह दिल्ली की फर्नीचर मार्केट पहुंचे, उन्होंने फर्नीचर मार्केट पहुंचकर कारीगरों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बीते कुछ समय से लगातार आम लोगों के बीच पहुंचकर उनके साथ वक्त गुजार रहे हैं।

इसी कड़ी में मैकेनिक और कुली के बाद अब वह दिल्ली की फर्नीचर मार्केट (Furniture market) पहुंचे। उन्होंने फर्नीचर मार्केट पहुंचकर कारीगरों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

… और अचानक फर्नीचर मार्केट पहुंच गए राहुल गांधी, बढ़ई भाइयों से सीखा हुनर-…and suddenly Rahul Gandhi reached the furniture market, learned skills from carpenter brothers

दिल्ली के कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट को एशिया की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट माना जाता है। राहुल गांधी शुक्रवार को अचानक ही फर्नीचर मार्केट पहुंचे।

उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात के अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि ये लोग मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

कांग्रेस सांसद राहुल जैसे ही कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट पहुंचे, वहां उन्हें देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई।

… और अचानक फर्नीचर मार्केट पहुंच गए राहुल गांधी, बढ़ई भाइयों से सीखा हुनर-…and suddenly Rahul Gandhi reached the furniture market, learned skills from carpenter brothers

भारत जोड़ो यात्रा का सफर अभी भी जारी

राहुल ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि दिल्ली के कीर्तिनगर में एशिया की सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट (Furniture market) जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।

… और अचानक फर्नीचर मार्केट पहुंच गए राहुल गांधी, बढ़ई भाइयों से सीखा हुनर-…and suddenly Rahul Gandhi reached the furniture market, learned skills from carpenter brothers

ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं- मजबूती और खूबसूरती तराशने में माहिर! काफी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।

फर्नीचर मार्केट में बढ़ई (Carpenter) से मुलाकात की राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। लोग उन्हें इस बार कारपेंटर के अवतार में देख रहे हैं।

हालांकि, राहुल गांधी इसे अपनी भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) का ही हिस्सा बताते हैं। वह कई मौकों पर कह भी चुके हैं कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा का सफर अभी भी जारी है।

Share This Article