राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को अचानक करोल बाग पहुंच गए और मोटरसाइकिल मैकेनिकों (Motorcycle Mechanics) से मिले।
राहुल ने फेसबुक पर मैकेनिकों (Mechanics on Facebook) के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा- उन हाथों से सीखना जो रिंच घुमाते हैं और भारत के पहियों को गतिमान रखते हैं।
कांग्रेस पार्टी ने करोल बाग मार्केट पहुंचे राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं। इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान (Pride and Pride) है। ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है।
इससे पहले ट्रक में यात्रा करते नजर आए थे राहुल गांधी
इससे पहले राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा के दौरान ट्रक में यात्रा करते नजर आए थे। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से कई मामलों पर बात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल बेंगलुरु में एक Delivery Boy के साथ स्कूटर की सवारी करते देखे गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
लोगों के मन की बात जान रहे हैं राहुल गांधी
कुछ दिन पहले इसी तरह अचानक राहुल गांधी पुरानी दिल्ली इलाके में जा पहुंचे थे। राहुल लोगों से मिले थे और चाट-पकौड़ी खाई थी। भारत जोड़ों यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बाद भी राहुल जन-सामान्य से मिलकर उनके मन की बात जान रहे हैं।