राहुल गांधी खाली किया सरकारी आवास, अब 10 जनपथ में मां सोनिया के साथ रहेंगे

बता दें कि राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम (Modi Surname) टिप्पणी मामले में 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी

News Update
1 Min Read

नई दिल्ली : Lok Sabha की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना सरकारी आवास खाली करना शुरू कर दिया है।

आज उनके घर से सामान लिये ट्रक निकलता हुआ दिखा। राहुल गांधी अब अपने मां सोनिया (Sonia) के पास 10 जनपथ में रहेंगे।

बता दें कि हाउस कमेटी ने 27 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस (Notice) दिया था कि वो एक महीने में अपना घर खाली कर दें।राहुल गांधी खाली किया सरकारी आवास, अब 10 जनपथ में मां सोनिया के साथ रहेंगे Rahul Gandhi vacated the official residence, will now live with mother Sonia at 10 Janpath

27 मार्च को दिया था राहुल गांधी को नोटिस

बता दें कि राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम (Modi Surname) टिप्पणी मामले में 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी।

इसके बाद उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके बाद हाउस कमेटी ने 27 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस दिया था कि वो एक महीने में अपना घर खाली कर दें।राहुल गांधी खाली किया सरकारी आवास, अब 10 जनपथ में मां सोनिया के साथ रहेंगे Rahul Gandhi vacated the official residence, will now live with mother Sonia at 10 Janpath

- Advertisement -
sikkim-ad

लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने के लिए 22 अप्रैल तक का समय दिया था।

नोटिस मिलने के अगले दिन राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय के डिप्टी सेक्रेटरी डॉ. मोहित रंजन को लिखित जवाब भेजा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बंगला खाली कर देंगे।राहुल गांधी खाली किया सरकारी आवास, अब 10 जनपथ में मां सोनिया के साथ रहेंगे Rahul Gandhi vacated the official residence, will now live with mother Sonia at 10 Janpath

TAGGED:
Share This Article