नई दिल्ली : Lok Sabha की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना सरकारी आवास खाली करना शुरू कर दिया है।
आज उनके घर से सामान लिये ट्रक निकलता हुआ दिखा। राहुल गांधी अब अपने मां सोनिया (Sonia) के पास 10 जनपथ में रहेंगे।
बता दें कि हाउस कमेटी ने 27 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस (Notice) दिया था कि वो एक महीने में अपना घर खाली कर दें।
27 मार्च को दिया था राहुल गांधी को नोटिस
बता दें कि राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम (Modi Surname) टिप्पणी मामले में 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी।
इसके बाद उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके बाद हाउस कमेटी ने 27 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस दिया था कि वो एक महीने में अपना घर खाली कर दें।
लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने के लिए 22 अप्रैल तक का समय दिया था।
नोटिस मिलने के अगले दिन राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय के डिप्टी सेक्रेटरी डॉ. मोहित रंजन को लिखित जवाब भेजा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बंगला खाली कर देंगे।