राहुल गांधी ने रक्षा मामलों पर संसदीय समिति की बैठक से किया वॉकआउट

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य सदस्यों ने रक्षा मामलों पर संसदीय समिति की बैठक से बुधवार को वॉकआउट किया।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि संसदीय समिति ने सशस्त्र सेनाओं की वर्दी पर चर्चा करके समय बर्बाद किया है, जबकि चर्चा इस बात पर होनी चाहिए थी कि सेनाओं को बेहतर तरीके से कैसे सुसज्जित किया जाए।

दरअसल, सेना, नौसेना और वायुसेना की वर्दी के मुद्दे पर रक्षा स्टाफ के प्रमुख जनरल बिपिन रावत की उपस्थिति में चर्चा चल रही थी।

उसी दौरान राहुल गांधी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सेना की वर्दी के विषय पर चर्चा की बजाय राजनीतिक नेतृत्व को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें इस पर चर्चा करनी चाहिए कि लद्दाख में चीन से लड़ने लिए अपनी सेना को किस प्रकार और मजबूत किया जाए लेकिन सेना की वर्दी पर चर्चा कर हम पैनल का समय बर्बाद कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे में जब पैनल के अध्यक्ष जुएल ओराम ने राहुल गांधी को बोलने से रोकने की कोशिश की तो उन्होंने आपत्ति जताई।

इस दौरान काफी बहस के बाद राहुल गांधी बैठक से बाहर निकल गए।

बैठक को बीच में छोड़कर राहुल गांधी के बाहर जाने के बाद पार्टी के दो अन्य नेता राजीव सातव और रेवंत रेड्डी भी बैठक से बाहर चले गए।

Share This Article