रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय (Subodh Kant Sahay) ने कहा कि राहुल गांधी को सच बोलने और अडाणी (Adani) के साथ प्रधानमंत्री के रिश्ते को सार्वजनिक करने की सजा मिली है।
महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने भी अंग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन किया था। आज केंद्र सरकार (Central Government) की मार पराकाष्ठा पर है।
आज संसद में भी बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। पहली बार ऐसा देखने को मिला, जब सत्ता पक्ष ने लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) को नहीं चलने दिया।
समापन समारोह में 18 प्रखंड के लोग कार्यक्रम में लेंगे भाग
पूर्व मंत्री सहाय गुरुवार को प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस राज्य में 12 हजार उद्योग बंद हो चुके हैं।
स्पेशल इकनॉमिक जोन (Special Economic Zone) की मांग हम कर रहे थे, लेकिन एयरपोर्ट और कोयला खदान तक एक ही व्यक्ति को दिया गया।
इन्हीं मुद्दों को लेकर जय भारत सत्याग्रह चलाया जा रहा है। इस सत्याग्रह (Satyagraha) का समापन 16 अप्रैल को पुराना विधानसभा मैदान, धुर्वा में होगा। समापन समारोह में 18 प्रखंड के लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे।
संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस सड़क से सदन तक केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।
झारखंड प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष लगातार 13 दिन तक जय भारत सत्याग्रह के कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है ।