3 मार्च को पटना में होगी ‘इंडिया’ गठबंधन की जन्मविश्वास महारैली, राहुल गांधी भी…

Central Desk
1 Min Read

Janam Vishwas Maharally of INDIA Alliance: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को ‘इंडिया’ गठबंधन की जन विश्‍वास महारैली होगी। इस रैली में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, कांग्रेस नेता Rahul Gandhi और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे।

राजद कार्यालय में बुधवार को बिहार में महागठबंधन में शामिल घटक दलों की हुई बैठक के बाद महारैली की घोषणा की गई।

बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस महारैली में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता Rahul Gandhi, भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, भाकपा के वरिष्ठ नेता डी. राजा, CPI(M)के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी सहित सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि महारैली का आयोजन लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए किया जा रहा है।

Share This Article