राहुल गांधी को मांगनी होगी देश से माफी: रविशंकर प्रसाद

गोयल ने कहा कि वह ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह बिना किसी पछतावे के देशभक्ति का महान कार्य करके आए हैं

News Desk
4 Min Read

नई दिल्ली: ब्रिटेन (Britain) से वापस भारत (India) लौटने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को संसद पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने Speaker से बोलने का मौका मांगा, लेकिन BJP और विपक्ष के बीच चल रही खींचतान के कारण सदन की Proceeding स्थगित हो गई और राहुल को बोलने का मौका नहीं मिल पाया।

इसके बाद Rahul Gandhi ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया और कहा कि मैं MP हूं तो मेरी पहली जिम्मेदारी संसद में जवाब देने की है। वहीं अब राहुल के आरोपों पर BJP ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर जवाब दिए।

राहुल गांधी को मांगनी होगी देश से माफी: रविशंकर प्रसाद- Rahul Gandhi will have to apologize to the country: Ravi Shankar Prasad

BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया जवाब

BJP नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने Press Conference कर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आप देश के 140 करोड़ लोगों को कब तक गुमराह करेंगे।

BJP फिर दोहराती है कि उन्होंने कहा था कि ‘America and Europe को भारत के लोकतांत्रिक पिछड़ेपन पर ध्यान देना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

विदेशों में भारतीय लोकतंत्र की आलोचना कर भारतीयों की भावनाओं का अपमान करना उनकी आदत है। हम राहुल गांधी से माफी मांगने तक देशभर में अभियान करते रहेंगे।

राहुल गांधी को मांगनी होगी देश से माफी: रविशंकर प्रसाद- Rahul Gandhi will have to apologize to the country: Ravi Shankar Prasad

भारत की जनता का अपमान करना बन चुकी है राहुल गांधी की आदत

Rahul Gandhi अवतरित होते ही झूठ बोलने लगे हैं। राहुल गांधी जी आप कब तक देश को गुमराह करते रहेंगे। यह बड़ा सवाल है।

उनसे माफी की मांग क्यों की जा रही है, क्योंकि आपने Foreign में यह कहा कि अमेरिका और यूरोप को भारत में गिरते Democracy पर नोटिस करना चाहिए।

उनकी आदत है कि विदेश जाएंगे तो भारत और यहां की जनता का अपमान करेंगे।

राहुल गांधी को मांगनी होगी देश से माफी: रविशंकर प्रसाद- Rahul Gandhi will have to apologize to the country: Ravi Shankar Prasad

राहुल को देश में लोकतंत्र नहीं दिखता

उन्होंने कहा कि राहुल की China प्रेम एक बार फिर सामने आया है। चीन की विदेश नीति (Foreign Policy) उन्हें काफी रास आ रही है। इसके विपरीत पूरी दुनिया चीन के Aggressive Attitude को देख रही है।

उस पर सवाल कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल को देश में लोकतंत्र नहीं दिखता, जबकि Australia and Italy के प्रधानमंत्री ने तो देश में आकर भारतीय लोकतंत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी।

राहुल गांधी को मांगनी होगी देश से माफी

BJP ने गुरुवार को राहुल गांधी से माफी मांगने पर जोर दिया और कहा कि पहले वह देश से माफी मांगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने चालू बजट सत्र के दौरान कहा कि न केवल सांसद बल्कि पूरा देश राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणियों से नाराज है, जिसने न केवल संसद बल्कि पूरे देश का अपमान किया है।

पीयूष गोयल ने कहा कि उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में बिल्कुल Baseless and False Allegation लगाया है, जिसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है।

गोयल ने कहा कि वह ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह बिना किसी पछतावे के देशभक्ति का महान कार्य करके आए हैं।

Share This Article