राहुल गांधी ने की प्रधानमंत्री मोदी की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने PM नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

राहुल गांधी ने की प्रधानमंत्री मोदी की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना- Rahul Gandhi wishes for speedy recovery of Prime Minister Modi's mother

राहुल ने कहा की…

राहुल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। उन्होंने कहा कि इस दुख की खड़ी में वह PM Modi के साथ हैं और उनकी माता के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट कर PM मोदी की मां के स्वस्थ होने की कामना की है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। Priyanka ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मां के अस्वस्थ होने का समाचार उन्हें प्राप्त हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस घड़ी में वह PM मोदी के साथ हैं। वह प्रार्थना करती हैं कि उनकी मां को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।

राहुल गांधी ने की प्रधानमंत्री मोदी की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना- Rahul Gandhi wishes for speedy recovery of Prime Minister Modi's mother

प्रधानमंत्री मोदी की माँ अस्पताल में भर्ती

उल्लेखनीय है कि PM Modi की माता Hiraben की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें आज अहमदाबाद के UN Mehta Hospital में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

प्रधानमंत्री की मां Hiraben का इसी साल जून महीने में 100वां जन्मदिन मनाया गया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी उनसे मिलने पहुंचे थे।

Share This Article