RAHUL GANDHI IN JHARKHAND : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के MP राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल यानी सोमवार को रांची पहुंचेगी। रांची में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। धुर्वा में एचईसी के कर्मचारियों से भी राहुल मुलाकात करेंगे। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है। रांची में राहुल की यात्रा के दौरान 20 से अधिक मजिस्ट्रेट और 1500 पुलिस के जवान तैनात होंगे।
इसके अलावा चौक-चौराहों पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा, ताकि यात्रा के दौरान सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो। सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसी भी राहुल की सुरक्षा में तैनात रहेगी। न्याय यात्रा के दौरान ट्रैफिक में भी बदलाव होगा।
इसके लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। यात्रा को देखते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने यात्रा के रांची पहुंचने और प्रस्तावित सभा स्थल पर बिजली-पानी, फूड सेफ्टी, सेफ हाउस, वैकल्पिक मार्ग, कार्केड और टीम के लिए वाहन, एंबुलेंस सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।